भिण्ड, 23 मार्च। शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रृद्धांजलि देने तथा उनके बलिदानों को याद करने के लिए बुधवार को शहीद दिवस पर न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ भिण्ड के तत्वाधान में शहीदे आजम को पुष्पांजलि समर्पित की गई एवं पुरानी पेंशन बहाली हेतु आवाज को बुलंद किया।
इस अवसर प्रांतीय उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला, संभागीय अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह सेंगर, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती ऊषा दीक्षित, मीडिया प्रभारी अमित भारद्वाज, सचिव मुकेश राठौर, सह सचिव मयंक खण्डेलवाल, गजराज सिंह भदौरिया, विनीत राजौरिया जनशिक्षक, जयदीप सिंह राजावत, अमित सिरोठिया, विपिन शुक्ला, ऋषि जैन, राहुल राजपूत, अनिल मांझी, रोकी जैन के साथ जिला अध्यक्ष गगन शर्मा ने शहीदों के सम्मान में केण्डल मार्च निकाल कर पुष्पांजलि अर्पित की।