भिण्ड, 21 मार्च। नयागांव थाना क्षेत्रंतर्गत सरसई गांव में किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक खेलते कूदते नाबालिग को धारधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सरसई निवासी सोनू उर्फ गजेन्द्र राजावत के सात वर्षीय पुत्र हनी उर्फ अमित राजावत उम्र सात वर्ष का किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्थित कालका मन्दिर के सामने झाडिय़ों में ले जाकर धारधार हथियार से गला काट दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही नयागांव थाना पुलिस सरसई गांव पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजकर घटना स्थल पर बारीकी से जांच पड़ताल की। परिजनों ने अभी किसी पर संदेह व्यक्त नहीं किया है। हालांकि एक अबोध बालक की गला काटकर हत्या किया जाना जघन्य अपराध है, इससे आसपास क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उस सात वर्षीय बालक हनी की इन दरिंदों से क्या दुश्मनी थी, क्या झगड़ा हो गया, कौन सी ऐसी बात कहे दी इस बालक ने आरोपियों को रास नहीं आई और उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया गया है कि मृतक के पिता गजेन्द्र सिंह राजावत कहीं अन्य जिले में मजदूरी का काम करते हैं, उनको इस घटना की सूचना दे दी गई है।