नवनियुक्त जिला महामंत्री धीरसिंह के नगर आगमन पर हुआ स्वागत

भिण्ड, 16 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला महामंत्री धीरसिंह भदौरिया एवं जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर के प्रथम भिण्ड नगर आगमन पर चौराहा एवं गलियों में फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। साथ में नवनियुक्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का भी फूलमाला के साथ स्वागत एवं सत्कार किया गया।


इस मौके पर लोगों पूछा कि आपकी जिला नवनियुक्त कार्यकारिणी में किस लोगों को विशेष महत्व दिया गया है उसके जवाब में जिला अध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में व्यक्ति सर्वोपरि नहीं होता, पार्टी की विचारधारा, पार्टी की परिकल्पना के साथ आगे बढ़ती है एवं हमारी पार्टी समरसता समानता और राष्ट्र विचारधारा पर कार्य करने वाली है जो राष्ट्र विचारधारा पर आगे बढ़कर विकास पर कार्य करती है।