मेहगांव में नेशनल लोक अदालत आयोजित

118 न्यायिक प्रकरण एवं प्रिलिटिगेशन प्रकरण 43 प्रकरण निराकृत

भिण्ड, 12 मार्च। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव अशोक गुप्ता द्वारा न्यायिक तहसील मेहगांव में शनिवाार को नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ सुबह 10 30 बजे किया गया।


नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ जिला न्यायाधीश अशोक गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसी क्रम में जेएमएफसी मेहगांव राकेश कुशवाह, सुश्री कल्पना कोतवाल, सुश्री दीक्षा अग्रवाल एवं मुकेश कोरी, अभिभाषक संघ मेहगांव के अध्यक्ष ओमप्रकाश सेंथिया, अधिवक्तागण सुरेश चंद शर्मा, रामनिवास भदौरिया, दिलीप चौधरी, सह सचिव अजमेर सिंह नरवरिया, देवेश शुक्ला, पंकज सेंथिया, अन्य समस्त अधिवक्तागण एवं समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया।
उक्त आयोजित नेशनल लोक अदालत के माध्यम से मेहगांव में गठित खण्डपीठ क्र.22, 23, 24, 25, 26 में अपर जिला न्यायाधीश मेहगांव अशोक कुमार गुप्ता एवं न्यायाधीश राकेश कुमार कुशवाह, जेएमएफसी मेहगांव सुश्री कल्पना कोतवाल, सुश्री दीक्षा अग्रवाल एवं मुकेश कोरी द्वारा 118 न्यायिक प्रकरण एवं प्रिलिटिगेशन प्रकरण 43 प्रकरण निराकृत किए गए। इस मौके पर समस्त पक्षकारों को छायादार एवं फलदार पौधे वितरित किए गए।