भिण्ड, 12 मार्च। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत महावीर नगर भिण्ड से कोई अज्ञात व्यक्ति मंद बुद्धि किशोर को अगवा कर ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 363 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी करन सिंह पुत्र रामेश्वर कडेरे उम्र 40 साल निवासी महावीर नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि उसका 15 वर्षीय पु छोटू गुरुवार की सुबह उसके बहिन के घर पर था, तभी कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसला कर ले गया।