सागर, 10 मार्च। जेएमएफसी सागर के न्यायालय मोटर साइकिल चोरी करने वाले एक आरोपी की जमानत ने खारिज करते हुए जेल भेज दिया है। मामले में अभियोजन की ओर से पैरवी एडीपीओ दिनेश कुमार खातेकर ने की।
मीडिया प्रभारी/ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सागर के अनुसार आरोपी आकाश बंसल पुत्र रामदयाल बंसल उम्र 18 वर्ष निवासी सिलवानी, जिला रायसेन को जैसीनगर थाना पुलिस ने बाइक चोरी की आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपी आकाश ने जेएमएफसी न्यायालय साक्षी मसीह की अदालत में जमानत के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। न्यायालय ने जमानत आवेदन के विरोध में अभियोजन पक्ष के तर्कों से सहमत होते हुए आरोपी का आवेदन खारिज कर दिया। गौरतलब है कि आरोपी बेगमगंज जेल में कैद है, आरोपी के विरुद्ध थाना सुल्तानगंज जिला रायसेन में भी मामला लंबित है।