भिण्ड विधानसभा में बनेंगीं 27 किमी की 11 नई सड़कें, 16.42 करोड़ होंगे खर्च

विधायक ने बजट में भिण्ड विधानसभा को सौगात दिलाई

भिण्ड, 09 मार्च। मप्र के बजट में भिण्ड विधानसभा को 11 नई सड़कों की सौगात मिली है। विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने भिण्ड विधानसभा के विकास के लिए नई 11 सड़कों की मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की थी। विधायक की मांग को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने बजट में यह सड़कें शामिल कराई हैं। भिण्ड विधानसभा की यह 11 सड़कें 27 किमी लंबाई में बनाई जाएंगी। इनके निर्माण पर 16.42 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। विधायक ने कहा कि इन सड़कों से विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
विधायक संजीव सिंह संजू ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों की मांग पर उनकी सहूलियत को देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सड़कों की मांग भेजी थी। मुख्यमंत्री ने भिण्ड विधानसभा के लिए आइटीआई सब स्टेशन से बिल्हौरा वाया चरथर तक छह किमी लंबी सड़क लागत 3.60 करोड़ से निर्माण की स्वीकृत बजट में दे दी है। इसके अलावा ग्राम परसोन मार्ग से बेरिया का पुरा तक चार किमी लंबी सड़क लागत 1.92 करोड़, हीरालाल का पुरा से रूपशाह का पुरा तक दो किमी लंबी सड़क लागत एक करोड़, ग्राम खैरा से ग्राम श्यामपुरा दो किमी सड़क लागत 1.20 करोड़, जामना रोड से ग्राम मानपुरा दो किमी सड़क लागत 1.20 करोड़ की, गुसींग से सीता की गढिय़ा दो किमी सड़क लागत एक करोड़, ओझा से फूलू का पुरा एक किमी सड़क लागत एक करोड़, डुडियन से विक्रमपुरा और मोतीपुरा से नवलपुरा दो किमी सड़क लागत 1.20 करोड़, लहरौली से कंडेलपुरा डेढ़ किमी सड़क लागत एक करोड़, चूरेपुरा से टेहनगुर तक 2.50 किमी लंबी सड़क लागत 2.10 करोड़ रुपए राशि की स्वीकृति बजट में प्रदान की है।

बिजली और स्वास्थ्य में मिलेगी सुविधा

विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि मप्र के बजट में भिण्ड विधानसभा का ख्याल रखा गया है। उन्होंने कहा कि 11 नई सड़कों के साथ ही बजट में भिण्ड विधानसभा में बिजली और स्वास्थ्य के क्षेत्र का ख्याल भी रखा गया है। इसके लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा के बहुआयामी विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।