विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिवर आयोजित

ग्राम हरवंश की खोड़, भजपुरा एवं निराश्रित भवन भिण्ड में लगाए शिविर

भिण्ड, 09 मार्च। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन अनुसार ग्राम हरवंश की खोड़, ग्राम भजपुरा एवं निराश्रित भवन जिला भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड देवेश शर्मा ने वहां पर उपस्थित जनसमूह को नेशनल लोक अदालत, नालसा, तस्करी, वाणिज्य, यौन शोषण के लिए विधिक साक्षरता शिविर, गरीबी उन्मूलन लोक अदालत योजना एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों आदि के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर पैरालीगल वॉलंटियर जितेन्द्र शर्मा एवं आशीष शर्मा, ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच के साथ ही ग्राम के अन्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।