भिण्ड, 08 मार्च। अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत एमपी डीएड कॉलेज जलपुरा परीक्षा केन्द्र में नकल कराने वाले चार शिक्षकों एवं दो अज्ञातों के विरुद्ध फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 420 भादंवि, 3डी/4 मप्र परीक्षा अधिनियिम 1937 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी प्रमोद कुमार पुत्र रामकिशोर ओझा उम्र 54 साल निवासी वीरेन्द्र नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि वह शासकीय शिक्षक है और उसकी ड्यूटी एमपी डीएड कॉलेज जलपुरा परीक्षा केन्द्र में लगाई गई है। शनिवार को दोपहर में परीक्षा कक्ष में ड्यूटी पर तैनात शिक्षक विकाश कटारे शामावि मनेपुरा, कुलदीप भदौरिया शामावि कछियाना मनेपुरा, निखिल कुमार मिश्रा शामावि बाग का पुरा मनेपुरा, पवन राठौर शामावि बघेलन का पुरा तसोखर व दो अज्ञात आरोपी छात्रों को नकल कराते हुए पाए गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर सभी आरोपियों के विरुद्ध परीक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।