महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने गांव में पहुंचकर लगाई चौपाल

अटेर से 2023 में हेमंत कटारे को जिताने दिलाया संकल्प

भिण्ड, 06 मार्च। मप्र कांग्रेस एवं पूर्व विधायक हेमंत कटारे के आह्वान पर कांग्रेस नेताओं ने महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के बैनर तले गांव-गांव जाकर जन जागरण अभियान जारी है। उसी क्रम में रविवार को अटेर क्षेत्र के जवासा गांव में ओमप्रकाश कुशवाह के घर पर पहुंचकर उपस्थित ग्रामीणों को केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर कांग्रेसियों ने लोगों से मिलकर केन्द्र की गलत नीतियों के कारण बढ़ी महंगाई के विरोध करने का आह्वान किया।
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है, निजीकरण और उद्योगपतियों के आगे नतमस्तक सरकार ने देश के पढ़े लिखे युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में झोंक दिया है, मोदी और शिवराज की जोड़ी ने भिण्ड सहित पूरे देश के युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया है। इसीक्रम में व्यापार प्रकोष्ठ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय भूता ने महंगाई पर घेरते हुए कहा कि जब-जब भाजपा सरकार सत्ता में आती है, तब-तब देश में महंगाई का साम्राज्य स्थापित हो जाता है, भाजपा गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार को बर्बाद करने में लगी है, गैस, पेट्रोल, डीजल और खाने-पीने के सामान के दामों में आग लग गई है, अगर इससे निजात पाना है तो भाजपा को सत्ता से बेदखल करो।
जिला महामंत्री राजेश भारद्वाज और शैलेन्द्र भादौरिया ने अटेर में कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे को फिर से 2023 में विजयी दिलाने हेतु उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाते हुए नेता द्वय ने कहा कि कमलनाथ की 15 की सरकार में हमने न सिर्फ किसानों का कर्जा माफ किया, बल्कि सस्ते दामों में बिजली मुहैया कराई। लेकिन आज भाजपा सरकार में बिजली के बिल दो हजार से पांच हजार आ रहे हैं और उनके विधायक मंत्री चुप रहकर कोठियां बनवाने में लगे हुए है। इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भारद्वाज के साथ शैलू भादौरिया, सुशांत राजावत, जयप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश कुशवाह,रमाकांत शर्मा, बबलू बघेल, संतोष कुशवाह, करन कुशवाह, प्रमोद श्रीवास, कमलेश जाटव, सोनू जाटव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।