अटेर क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी : मंत्री डॉ.भदौरिया

सहकारिता मंत्री ने अटेर क्षेत्र के विण्डवा, खिपोना एवं मघेरा में 52 लाख 87 हजार से अधिक लागत के निर्माण/ विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

भिण्ड, 05 मार्च। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने शनिवार को अटेर क्षेत्र की ग्राम पंचायत, विण्डवा, खिपोना एवं मघेरा में 52 लाख 87 हजार से अधिक लागत के कई निर्माण/ विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन है। आप सभी एक-एक पौधा अपने घर या खेत पर अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन को विभिन्न प्रकार के लाभ दिए जा रहे है। शासन द्वारा प्रारंभ की गई विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन में बदलाव आ रहा है। जैसे कि संबल योजना हमारे गरीब भाई-बहनों के परिवारों को नया जीवन देने वाली योजना है, इसके अंतर्गत जन्म के पहले से लेकर जिंदगी के बाद तक गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा।


सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि अटेर क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। अटेर में अनेक निर्माण कार्य जारी हैं साथ ही कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए समान रूप से कार्य कर रही है। सभी इलाकों का सर्वांगीण विकास हो, लोगों को आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता हो, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ परिवेश, आवागमन के लिए अच्छी सड़कें आदि सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अटल प्रगति पथ इस क्षेत्र में विकास के नए द्वार खोलेगा, उन्होंने बताया कि अटल प्रगति पथ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान एक्सप्रेस-वे से मिलेगा। राज्य शासन इसके आस-पास इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकसित करेगा जिससे रोजगार के नए अवसर बनेंगे।
मंत्री डॉ. भदौरिया ने कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को बताया कि आगामी समय में चंबल के किनारे भव्य अटेर महोत्सव मनाया जाएगा चंबल के किनारे अटेर महोत्सव में खेल की गतिविधियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें आप सभी लोग अटेर महोत्सव में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता दें। उन्होंने अटेर क्षेत्र की ग्राम पंचायत विण्डवा में 11 लाख 15 हजार की लागत से निर्मित स्वच्छता परिसर एवं सीसी रोड का लोकार्पण किया। मंत्री डॉ. भदौरिया ने ग्राम पंचायत खिपौना में 21 लाख 86 हजार की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक स्वच्छता परिसर का शिलान्यास करने के साथ पंचायत भवन, सीसी रोड एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण का लोकार्पण किया। उन्होंने खिपौना में अडाप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के लिए कपड़े, पोषण आहार एवं अन्य उपयोगी सामग्री वितरित की। मंत्री डॉ भदौरिया ने ग्राम पंचायत मघेरा में 19 लाख 86 हजार की लागत के चार कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें एक पुलिया निर्माण एवं सीसी सड़क के लोकार्पण के साथ सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवं नाली निर्माण का शिलान्यास शामिल था।