अप्रैल के प्रथम सप्ताह में चंबल किनारे होगा अटेर उत्सव का आयोजन

मंत्री डॉ. भदौरिया ने अटेर उत्सव के संबंध में ली अधिकरियों के संग बैठक

भिण्ड, 05 मार्च। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रवंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने शनिवार को कलेक्टर चेंबर में अटेर उत्सव आयोजन के संवंध में अधिकरियों संग बैठक लेकर आयोजन की रूपरेखा के संबंध में निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने चंबल किनारे स्थल का भी किया निरीक्षण। बैठक में क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अटेर उत्सव से संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने कहा कि अटेर उत्सव का आयोजन भव्य रूप में हो जिसमें जिले की सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिलेे। उन्होंने कहा कि अटेर उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विभिन्न खेलों एवं अड्वेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम आरंभ विभिन्न खेलों एवं एड्वेंचर स्पोर्ट के साथ किया जाए। इन्हीं के साथ अंतिम तीन दिवसों में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश के बड़े कलाकारों को अपनी प्रस्तुति देने हेतु बुलाया जाए।
मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि संस्कृति विभाग को आयोजन के संबंध में प्रपोजल भेजा जाए। कार्यक्रम स्थल पर खाने-पीने की व्यवस्था की जाए, जिनमें जिले के पारंपरिक व्यंजन का स्वाद आयोजन में आने वाले व्यक्तियों को चखने को मिले। मंत्री डॉ. भदौरिया ने चंबल किनारे स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।