भिण्ड, 04 मार्च। मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी जेपी धनोपिया, पूर्व विधायक हेमंत कटारे, जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा की सहमति से कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अजय चौरडिय़ा ने भिण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय भूता को उद्योग एवं व्यापार कांग्रेस का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। भूता ने अपनी नियुक्ति पर जिले एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरकर जिले के व्यापारी की समस्याओं को हल करने के लिए तत्पर रहूंगा और पार्टी से व्यापारियों को जोडऩे का कार्य करूंगा।