भिण्ड, 04 मार्च। मौ नगर परिषद क्षेत्र में सेवड़ा रोड से मौ-भिण्ड मार्ग पर आरसीएल कंपनी द्वारा आरसीसी सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जो कि हल्की गुणवत्ता का है। इसमें आपको असमंजस पैदा होगा। मामला कंपनी द्वारा बनाई जा रही सड़क जो कस्बे के बस स्टैण्ड से होती हुई बन रही है, जिसमें मटेरियल की क्वालिटी हल्की एवं सड़क के किनारे जो आवागमन के कारण फूट रहे हैं। वहीं इस सड़क निर्माण के कारण उन्हें बस स्टैण्ड पर आए दिन जाम लगता रहता है, जिससे लोगों को बहुत अधिक परेशानी हो रही है, साथ ही जो गिट्टी-रेता के वाहन बाहर निकल रहे हैं वह आप देख सकते हैं। आए दिन सड़क धंसने से जाम जैसी स्थिति हो रही है। लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं है। साथ ही दुकानदारों को भी हर बार परेशान किया जा रहा है। कहीं सामान उठाओ, पहले बिजली कंपनी द्वारा पोल को लगाने पर दुकानदार भाइयों को परेशान किया गया, फिर दूसरी ओर नाला निर्माण को लेकर दुकानदार लोगों को परेशान किए जाने का, तीसरे नंबर पर अब आरसीएल कंपनी द्वारा द्वारा बनाई जा रही सड़क निर्माण कार्य को लेकर एक बार फिर दुकानदार भाइयों को टीन सेट काउंटर आदि को लेकर परेशान किया जा रहा है। आखिरकार इन दुकानदारों को क्यों परेशान किया जा रहा है, यह विचारणीय प्रश्न है।