पंचायत चुनाव हेतु जमा की गई प्रतिभूति राशि वापस होगी

भिण्ड, 04 मार्च। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन प्रवीण फुलपगारे ने रिटर्निंग ऑफीसर पंचायत विकास खण्ड भिण्ड, अटेर, रौन, लहार को पत्र भेजकर कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा वीसी में दिए गऐ निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 में अभ्यर्थियों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र के साथ जमा की गई प्रतिभूति निक्षेप राशि 15 दिवस में अनिवार्य रूप से वापिस की जाए।
उन्होंने कहा कि आप संबंधित पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक को निर्देशित करें कि जिन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 में जिन अभ्यार्थियों ने निक्षेप राशि जमा की है, उसे तत्काल प्राप्त करने को कहें। सीईओ जनपद भिण्ड, अटेर, रौन, लहार इस हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करें। अन्यथा राशि शासन के हित में जमा कर दी जाएगी। यदि आवश्यक हो तो संबंधित अभ्यर्थियों को आप अपने स्तर से भी अवगत कराएं। निक्षेप राशि वापसी के उपरांत कैशबुक एवं एमपीटीसी तथा वितरण से प्राप्त राशि भी वापिस करें।