भिण्ड, 03 मार्च। शासकीय महाविद्यालय मेहगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा प्राचार्य आरके डबरिया के निर्देशन में ‘बाल अपराध एवं बाल सुरक्षा’ विषय पर गोद ग्राम कन्हारी में एकीकृत शामावि में कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रो. गिरिजा नरवरिया ने बालक-बालिकाओं को बाल अपराध एवं बालक सुरक्षा से संबंधित निम्न बातों की जानकारी दी, जैसे माता-पिता से झूठ बोलना, घर से भाग जाना, चोरी करना, अभद्र भाषा का प्रयोग करना, गलत संगत करना, आदि बाल अपराध की प्रथम श्रेणी हैं। इसलिए इन सबसे बच्चों को जागरुक होना अनिवार्य है।
कार्यक्रम में प्रो. बंदना श्रीवास्तव ने बाल अपराध के विषय में निम्न बातों पर जोर दिया। उन्होंने कहा वर्तमान समय की परिस्थिति के अनुरूप अपराध के बदलते स्वरूप के बारे प्रत्येक बालक-बालिका को जागरुक होना चाहिए। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य आरके डबरिया एवं संदीप सिंह भदौरिया, नसरीन बानो, दलवीर सिंह नरवरिया, हेमलता नरवरिया आदि स्टाफ का सहयोग भी सराहनीय रहा। कार्यशाला की अंतिम कड़ी में कुछ छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत एवं कविताओं का गायन किया। इसीलिए बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनको पुरस्कृत भी किया गया।