बिटिया को आशीर्वाद देने प्रभारी मंत्री पहुंचे डॉ. रमेश दुबे के निवास

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, रखी अपने मन की बात

भिण्ड, 03 मार्च। भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक कार्यक्रम एवं जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होने के लिए अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान मप्र शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द राजपूत प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य डॉ. रमेश दुबे की बिटिया को विवाह उपरांत आशीर्वाद देने उनके निज निवास ‘मातृछाया’ पहुंचे। जहां डॉ. रमेश दुबे ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।
ज्ञातव्य है कि कोरोना महामारी के प्रदेशव्यापी व्यवस्था के चलते प्रभारी मंत्री डॉ. दुबे की बिटिया तनया की शादी में शरीक नहीं हो पाए थे, इसलिए वो बिटिया को आशीर्वाद देने घर पहुंचे और बिटिया को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही जिला प्रभारी जयप्रकाश राजौरिया, जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर, नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, निगम उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार कुशवाहा, पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, अशोक भारद्वाज, केपी सिंह भदौरिया, कोकसिंह नरवरिया, देवेन्द्र नरवरिया आदि ने भी आशीर्वाद दिया।


प्रभारी मंत्री गोविन्द राजपूत ने वहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से चाय, स्वल्पाहार के साथ मुलाकात की। साथ ही उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु अग्रेसित किया। इस अवसर पर रामदास सोनी, राधामोहन चौबे, अन्नू दुबे, विकास शर्मा, उदयवीर सिंह, राहुल भारद्वाज, दिलीप बौहरे, सुभाष दुबे, लटूरी शर्मा, कुलदीप राजावत, अमित जैन, आरबी बघेल, शेखर खटीक, बच्चा सिंह, प्रशांत सोनी, मनोज जैन, भीम खटीक सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।