जिला पंचायत सीईओ के बंगले पर विराग सागर महाराज का हुआ आहार

भिण्ड, 02 फरवरी। जिला पंचायत सीईओ जेके जैन उच्च पद पर रहकर भी जैन दर्शन के प्रति अपनी आस्था को कम नहीं होने दिया। भिण्डी ऋषि की पावन तपोभूमि पर आकर प्रतिदिन मंदिर व जैन संतों के दर्शन कर अपनी चर्या को बनाए रखा है। वे अपने परिवार सहित प्रतिदिन देवदर्शन एवं संतों के प्रति निष्ठा एवं सम्मान बनाए रखते हुए उनकी पत्नी गीता जैन ने अपने बंगले पर गणाचार्य विराग सागर महाराज का चौका लगाने के लिए पिछले कई दिनों से प्रयासरत थीं। घर की साफ सफाई एवं चौका व्यंजन में लगने वाली आवश्यक सामग्री को स्वयं अपने हाथों से शोधन करके बुधवार को ऋषभ भवन में परिवार सहित गणाचार्य को पडग़ाहन के लिए पहुंची तो सबसे पहिले पंक्ति में खड़े होकर पडग़ाहन किया और आचार्यश्री को पडग़ाहन कर अपने बंगले पर पहुंचकर आहार चर्या कराई। उनके साथ मुनि एवं आर्यिका आदि ने भी आहार किया।
इस अवसर पर कलेक्टर की पत्नी नवामिजी ने भी आचार्यश्री को श्रीफल चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहां पर जैन समाज के अशोक जैन महामाया, मनोज जैन, सुनील जैन शक्कार, निक्कू जैन, नितिन जैन, संजीव जैन, विकास जैन आदि मौजूद रहे।