नवजीवन सहायतार्थ फोर्स ने किया नि:शुल्क पुस्तकालय का उद्घाटन
भिण्ड, 30 जनवरी। नवजीवन सहायतार्थ फोर्स द्वारा संचालित जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क पुस्तकालय का बीटीआई रोड पर उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. प्रतिमा बघेल, विशिष्ट अतिथि श्रीमती नम्रता जैन, श्रीमती नितेश जैन एवं अध्यक्षता प्रो. इकबाल अली ने की।
इस अवसर पर प्रो. इकबाल अली ने बताया कि आपके द्वारा दान की गई किताबों से जरूरतमंद गरीब बच्चों के लिए भी अच्छी से अच्छी किताबें उपलब्ध हो जाएंगी। वहीं नि:शुल्क लाइब्रेरी में जिन सदस्यों ने किताब भेंट की उनको अतिथियों के द्वारा पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में लाइब्रेरी से छात्रा खुशी को भारत का संविधान पुस्तक मुख्य अतिथि द्वारा इश्यु की गई।
उद्घाटन समारोह में प्रो. रामानंद शर्मा, मुन्नालाल भारद्वाज, जेपी शर्मा, शैलेश सक्सेना, अरविंद भदौरिया, सौरभ, विकास बरुआ, अजय राजावत, गगन शर्मा, प्रवेन्द्र, जयदीप, अपूर्व जैन, भानु सर, आलोक, अजीत, रंजीत, अनुज, गिरीश शर्मा व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। अगर कोई जिसके पास एक्स्ट्रा बुक्स है और वह डोनेट करना चाहता है तो वह मो.7987680635, 9165104403, 8878273690 पर सूचना दे, अगर आने में असमर्थ हो तो उनसे घर से बुक्स ले ली जाएंगी।