राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में बैठक कल

भिण्ड, 23 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस के रूप में 25 जनवरी को जिले में जिला स्तरीय 12 राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन जिला पंचायत के सभागार में सुबह 11 बजे से किया जाएगा।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि जिले की सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में बीएलओ केन्द्र पर मतदाताओं को शपथ दिलाएंगे। इसके उपरात नवीन मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित करेंगे। ऐसे मतदाता जिनकी उम्र एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है और मतदाता सूची मे पंजीकृत नहीं है, उनके प्रारूप 6 बीएलओ द्वारा प्राप्त किए जाएंगे। साथ ही मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के फार्म एवं सशोधन, फोटो खराब के लिए प्रारूप भी बीएलओ द्वारा प्राप्त किए जाएंगे। उक्त समारोह में कोविट गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर हेल्पलाईन एप तैयार किया गया है जिसके माध्यम से मतदाता सभी प्रकार के आवेदन कर सकता है। मतदाता जागरुकता स्वीप प्लान के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने वाले बीएलओ अधिकारी कर्मचारी छात्र/ छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा। भारत निर्मागन आयोग नई दिल्ली द्वारा थीम समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन की ओर अग्रसर रखी गई है।