नेत्रहीन परिवार की मदद के लिए आगे आए समाजसेवी संतोष चौहान

सामाजिक संगठनों से की जरूरतमंद नेत्रहीन परिवार की सहायता की अपील

भिण्ड, 22 जनवरी। लहार अनुभाग के दबोह नगर में एक नेत्रहीन गरीब अशक्त परिवार का मामला कुछ दिन पूर्व मीडिया के माध्यम से प्रशासन के संज्ञान में लाया गया था। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया था। प्रशासन से सहायता की आस लगाए जरूरतमंद परिवार के पास लहार एसडीएम पहुंचे थे और उनके द्वारा जरूरतमंद परिवार को आवास, राशन,पेंशन सुविधा आदि उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए गए थे। मीडिया में प्रकाशित खबरों के माध्यम से समाजसेवी संतोष चौहान को भी जानकारी लगी तो वे उक्त परिवार की सहायता करने पहुंचे। संतोष चौहान द्वारा जरूरतमंद परिवार के सदस्यों को ससम्मान कंबल, सर्दी से बचाव के वस्त्र एवं सहयोग राशि भेंट की गई। संतोष चौहान ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सहायता करना ही मानव का सबसे बड़ा धर्म है, हर सामथ्र्यवान व्यक्ति को जरूरतमंद नेत्रहीन परिवार की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। जरूरतमंद परिवार की सहायता में सुरेश चंद दुबे, संतोष चौहान, राजबल राजावत, शिबू भदौरिया उपस्थित रहे।