युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मर्ग कायम

भिण्ड, 22 जनवरी। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत किला रोड पर जैन मन्दिर के पास एक युवक ने अपनी दुकान के अन्दर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मुकेश पुत्र स्व. कैलाश चन्द्र जैन उम्र 30 साल निवासी जैन मन्दिर के पास किला रोड भिण्ड ने शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि उसके छोटे भाई राजेश जैन उम्र 28 साल ने अज्ञात कारणों के चलते दुकान के अन्दर फांसी लगी ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक किसी बीमारी से पीडि़त था, जिससे तंग आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।