भिण्ड, 22 जनवरी। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत सेवानगर वार्ड क्र.35 इटावा रोड भिण्ड स्थित जैन मन्दिर से अज्ञात चोर गुल्लक तोड़ कर उसमें रख लगभग 20 हजार रुपए नगदी चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भोलू पुत्र विजय कुमार जैन उम्र 28 साल निवासी सेवा नगर वार्ड क्र.35 इटावा रोड भिण्ड ने पुलिस को बताया कि वह सेवा नगर स्थित जैन मन्दिर का पुजारी है। गत गुरुवार की रात्रि में वह मन्दिर बन्द करके घर चला गया था। दूसरे दिन यानि शुक्रवार को सुबह जब वह मन्दिर खोलने आया तो देखा कि दानपात्र वाली गुल्लक टूटी हुई थी और भगवान की मूर्तियों के ऊपर लगे छत्र जमीन पर पड़े थे। जब गुल्लक को देखा तो उसमें रकम गायब थी। चोरी गई रकम की लगभग 20 हजार रुपए बताई जा रही है।
दुल्हागन में घर पांच बोरी सरसों एवं गैस सिलेण्डर चोरी
भिण्ड। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम दुल्हागन में एक घर से अज्ञात चोर पांच बोरी सरसों एवं एक गैस चूल्हा व सिलेण्डर चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार फरियादी अंबिका पुत्र प्रताप नारायण जोशी उम्र 43 साल निवासी ग्राम दुल्हागन ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात्रि में अज्ञात चोर उसके घर में घुस आए और पांच बोरी सरसों एवं एक गैस सिलेण्डर व चूल्हा चुरा ले गए।