भिण्ड के अनिल मांझी कैनो सलालम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे

भिण्ड, 07 जनवरी। मप्र के सीहोर जिला में क्षेत्र नेहलाई घाट थाना रेहटी विकास खण्ड बुधनी में सात से नौ जनवरी तक होने वाली नवमी राष्ट्रीय कैनो सलालम प्रतियोगिता में मप्र की ओर से खेलेंगे।


इससे पहले भी राष्ट्रीय कैनो प्रतियोगिता महेश्वर में द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान प्राप्त कर भिण्ड का नाम रोशन कर चुके हैं। यह खिलाड़ी कैनो सलालम खेल का भिण्ड का पहला खिलाड़ी है जो निरंतर भिण्ड में राधेगोपाल यादव के निर्देशन में गौरी सरोवर पर अभ्यास करके भोपाल के प्रशिक्षक मयंक ठाकुर के निर्देशन में अपने अभ्यास को जारी रखे हुए है। बहुत ही सामान्य परिवार से होने के बावजूद भी अपने संघर्ष के बलबूते पर अपनी पहचान वाटर स्पोट्र्स के क्षेत्र में बना रहे हैं, अभी यह खिलाड़ी आर्थिक अभाव के बावजूद भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पहले तैयारी के लिए चल रहे एक माह के प्रशिक्षण शिविर में सीहोर बुधनी में अपने अभ्यास को जारी किए हुए हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में मप्र के अलावा अन्य प्रदेशों के भी 155 खिलाड़ी अपना अभ्यास को जारी किए हुए हैं और नेशनल प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं। भिण्ड के एकमात्र पुरुष कैनोसलालम खिलाड़ी अनिल मांझी मप्र का प्रतिनिधित्व भी कर रहे हैं, तकनीकी प्रशिक्षक मयंक ठाकुर साथ-साथ कुलदीप कीर और स्थानीय प्रेरक और प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव को अनिल मांझी से उम्मीद है कि वह राष्ट्रीय प्रवक्ता में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके पूरे मप्र के साथ-साथ भिण्ड का नाम रोशन करेंगे।