24वे वार्षिकोत्सव में मां कनकेश्वरी के होंगे प्रवचन
भिण्ड, 06 जनवरी। गोहद तहसील के ग्राम खनेता स्थित विजयराम धाम में आगामी 10 से 16 फरवरी तक विशाल आध्यात्मिक एवं श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा।
विजयराम धाम खनेता के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामभूषण दास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि परम पूज्य अनंत विभूषित गोलोक वासी श्री विजयराम दासजी महाराज की असीम कृपा से 24वां वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथावाचक परम पूज्य महामण्डलेश्वर मां कनकेश्वरी देवी के मुखारविंद से श्रीराम कथा एवं विशाल आध्यात्मिक समारोह का आयोजन किया जाएगा। मन्दिर प्रबंधन द्वारा व्यापक स्तर पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं, विशाल आध्यात्मिक समारोह एवं श्रीराम कथा श्रोताओं के लिए समुचित व्यवस्था कोरोना कोविड-19 के नियम के तहत पुख्ता इंतजाम, आवागमन पर विशेष ध्यान इत्यादि व्यवस्थाओं पर व्यापक स्तर पर कार्य संचालित है।