किसानों के हक के लिए रतजगा करेगी कांग्रेस

मामला ज्वार बाजरा का भुगतान न होने का

भिण्ड, 03 जनवरी। समर्थन मूल्य पर उपार्जन केन्द्र पर खरीदे गए ज्वार बाजरा का भुगतान न किए जाने तथा कुछ किसानों की खरीद किए फसल को प्रविष्ट न करने एवं ज्वार बाजरा को बापस करने की समस्या को लेकर किसानों ने अटल चोक पर प्रदर्शन कर रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे, तो भुगतान की मांग को लेकर एसडीएम शुभम कुमार को ज्ञापन सौंपा तथा भुगतान के लिए 15 दिन का समय दिया। तदुपरांत रतजगा कर प्रशासन की नीद हराम करने की चेतावनी दी।
कांग्रेस के बैनर तले उपज के भुगतान की मांग कर किसानों ने कहा कि प्रदेश सरकार आखिर हमारे साथ क्यो छलावा कर रही है हम किसान भाई उपज तैयार होने तक कर्जदार हो जाते हैं, अब अगर भुगतान नहीं होगी तो हमें तो खुदकुशी करने को मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में केदार सिंह, बबलू बरैया, महावीर शर्मा, मनोज गुर्जर, रायसिंह, सरनाम सिंह, अमन बख्स आदि हैं।

इनका कहना है-

किसानों का हितेषी बताने वाली भाजपा ने किसानों को दर-दर भटकने के लिए मजबूर कर दिया है।
आशीष गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी ने सदैव किसानों के हितों की रक्षा की है, कांग्रेस किसानों के साथ है।
कुलदीप गुर्जर, युवा नेता
आखिरकार किसानों के साथ सदैव धोखा क्यों होता है, जब ग्वालियर जिले में भुगतान किया जा रहा है तो गोहद में भुगतान क्यों नहीं।
रंजीत तोमर, किसान