ग्राम वासियों ने लगाए कई और घोटाले करने के आरोप
सचिव को बर्खास्त कर कठोर कार्रवाई करने की मांग
भिण्ड, 26 जून। ग्राम भदाकुर के सचिव द्वारा तालाब बनवाने के नाम पर लाभार्थी वृंदावन नामक एक मृत व्यक्ति किसकी मृत्यु लगभग डेढ़ साल पहले हो चुकी है के नाम पर फर्जी तरह से करीबन 62 हजार रुपए का फर्जी भुगतान करा घोटाले को अंजाम दिया गया है। इसी के साथ एक और मामले में सचिव द्वारा वीरेन्द्र सिंह बघेल नामक व्यक्ति के खेत में मेड़बंदी कार्य करवाने के एवज में करीबन 27 हजार रुपए का फर्जी तरह से भुगतान करा घोटाला किया गया। जिसकी जानकारी जब वीरेन्द्र सिंह बघेल से फोन द्वारा ली गई तो उनके द्वारा इस मामले की कोई भी सूचना ना होने की बात कही गई। इस तरह के घोटालों की जानकारी ग्रामवासियों को मिलने पर उनके द्वारा इसकी सूचना जिला पंचायत सीईओ को देकर सब इंजीनियर द्वारा मामले की जांच कराई गई जिसमें सचिव द्वारा किए गए घोटालों को सच पाया गया। जिसके बाद ग्राम वासियों द्वारा सचिव के ऊपर रुपए लेकर कार्य करवाने के और भी आरोप भी लगाते हुए सचिव को जल्द से जल्द बर्खास्त कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई। साथ ही कहा गया कि अगर सचिव पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हमारे द्वारा भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा।