भिण्ड, 26 जून। कांग्रेस सेवा दल द्वारा केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 28 जून से एक जुलाई अप्रैल तक कुशासन मुक्त आंदोलन के तहत जिले एवं ब्लाक स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
सेवादल के जिला अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने बताया कि सेवादल के केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं कुशासन के खिलाफ संपूर्ण जिले में व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन जगह-जगह पर किए जाएंगे। जिसमें आमजन एवं कांग्रेस का कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा। मिश्रा ने आव्हान किया है कि सेवादल एवं कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता इस आंदोलन में भाग लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाएं।







