भिण्ड, 22 दिसम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने सेक्टर अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन कर जनपद पंचायत क्षेत्र रौन के सेक्टर बगियापुरा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भिण्ड के सहायक संचालक आरपी नागर, जनपद पंचायत क्षेत्र मेहगांव के सेक्टर बरहद के लोक निर्माण विभाग सेतु उप संभाग भिण्ड के सहायक यंत्री डीएस चौहान एवं सेक्टर मुस्तरा के लाईट मशीनरी एवं विद्युत उप संभाग भिण्ड के उपयंत्री आरएन शर्मा तथा सेक्टर गितौर के लिए विद्युत सुरक्षा उप संभाग भिण्ड के उपयंत्री वेदप्रकाश सिंह को सेक्टर ऑफीसर बनाया गया है।