भिण्ड, 25 जून। पावई थाना क्षेत्रांतर्गत पिथनपुरा चौराहे के पास पेट्रोल पंप के सामने लोडिंग वाहन ने बाईक में टक्कर मार दी, जिससे बाईक पर सवार दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर लोडिंग चालक के विरुद्ध धरा 279, 337 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी गोविन्द पुत्र पुनू धानुक उम्र 35 निवासी ग्राम ऐंतहार ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात्रि में वह अपने चचेर भाई रवि के साथ मोटर साइकिल क्र. जी.जे.01 ई.एफ.3987 पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी पिथनपुरा चौराहे के पास पेट्रोल पंप के सामने लोडिंग वाहन क्र. एम.पी.07 जी.ए.5998 के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी तथा उसकी चचेरा भाई घायल हो गया। दोनों को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताला में भर्ती कराया गया है।