कैडेटों को मैप रीडिंग, डब्लूटी, एक्सीवीसी का बताया महत्व

सीएटीसी कैंप-सी फाइव का तीसरे दिन

भिण्ड, 18 दिसम्बर। तीस मारखां बटालियन एनसीसी की अगुवाई एवं कैम्प कमाण्डेंट कर्नल राजीव शर्मा के नेतृव में शा. उमावि क्र.एक पर आयोजित सीएटीसी कैम्प सी-फाइव (16 से 22 दिसंबर) के तीसरे दिन कैम्प में भिण्ड, मुरैना के लगभग 183 एसडी/ एसडब्लूएनसीसी कैडेटस भाग ले रहे है। इस कैम्प के माध्यम से कैडेट्स को मैपरीडिंग, ड्रिल, पीटी कैरियर इन आर्मड फोर्सेस एवं ज्वाइनिंग इन आर्मी फोर्सेस आदि के वारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा खेल प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करा गया।