भिण्ड, 23 जून। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा डीएलएड (द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम) प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन भरने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
प्राचार्य डाईट भिण्ड ने जिले के समस्त अशासकीय डीएलएड कॉलेज के प्राचार्यों को माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश को भेजकर कहा है कि दिशा निर्देशानुसार डीएलएड द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र भरने की कार्रवाई समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें।
वेतन निर्धारण शिविर कल तक
आयुक्त ग्वालियर संभाग ग्वालियर के निर्देशों के पालन में भिण्ड जिलेल के समस्त कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों के मप्र वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अंतर्गत वेतन निर्धारण हेतु संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा ग्वालियर द्वारा जिला कोषालय भिण्ड में 25 जून तक वेतन निर्धारण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला पेंशन अधिकारी जीके बाथम ने बताया कि भिण्ड जिले के समस्त कार्यालय प्रमुख उनके कार्यालयों के शेष रहे लंबित वेतन निर्धारण अतिशीघ्र अनुमोदन हेतु कैम्प में भिजवाएं, ताकि वेतन निर्धारण का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण किया जा सके।