भिण्ड, 22 जून। बरोही थाना क्षेत्र में ग्वालियर रोड पर पंडित ढावा के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार एक युवक की मौत हो गई तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब 11.30 बजे गौरव पुत्र रमेश जैन उम्र 28 साल एवं संजीव पुत्र रामभरोसे जैन उम्र 30 साल निवासी बतासा बाजार भिण्ड अपनी कार क्र. यू.पी.78 डी.ई. 7507 में सवार होकर भिण्ड की ओर आ रहे थे। जब उनकी कार भिण्ड-ग्वालियर रोड पर बरोही थाना इलाके में पंडित ढावा के सामने जा रही थी। इसी दरम्यान सामने से अनियंत्रित गति एवं लापरवाही से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिससे गौरव की मृत्यु हो गई एवं संजीव गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बरोही पुलिस ने मृतक एवं घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी अज्ञात वाहन के विरुद्ध भादवि की धारा 304ए, 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।