नाबालिग ने कट्टे से गोली मारकर की आत्महत्या

– पैसे और जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

भिण्ड, 08 नवम्बर। फूफ थाना क्षेत्रांतर्गत बरही गांव में 17 वर्षीय नाबालिग ने शराब के नशे में अपने पास रखे कट्टे से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराया और परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार विवेक पुत्र चरण सिंह जाटव विवेक पिछले दो महीने से अपनी मां सुमन देवी के साथ मामा के घर बरही गांव में रह रहा था। उसने शुक्रवार की रात शराब के नशे में अपने पास रखे 315 बोर के कट्टे से घर के अंदर अपने सीने में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर मामी ज्योति पत्नी योगेन्द्र जाटव घर की छत पर पहुंचीं और विवेक को खून से लथपथ पड़ा देखा। घटना के समय विवेक के पिता नीचे आग ताप रहे थे। सूचना मिलने पर फूप थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कट्टा बरामद किया। शव को भिण्ड जिला अस्पताल भेजकर पोस्ट मार्टम कराया गया। शनिवार दोपहर शव परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। बताया गया है कि विवेक और उसकी मां के बीच पांच बीघा जमीन को लेकर विवाद था। मृतक के पिता चरण सिंह जाटव ने बताया कि पांच बीघा जमीन बेचकर मां के पास करीब 40 लाख रुपए थे, जिन्हें लेकर परिवार में मतभेद थे। विवेक इसमें से कुछ हिस्सा चाहता था।
फूप थाना प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र राजपूत ने बताया कि नाबालिग अपनी मां के साथ मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद और पारिवारिक मतभेद को मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।