रोजगार को लेकर एनएसयूआई का एसडीएम कार्यालय पर धरना, सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 07 नवम्बर। एनएसयूआई भिण्ड इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष अंकित तोमर के नेतृत्व में गोहद एसडीएम कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता एवं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की कि मालनपुर औद्यौगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों में भिण्ड जिले के युवाओं को कम से कम 75 प्रतिशत रोजगार में प्राथमिकता दी जाए रोजगार व्यवस्था की निगरानी हेतु एक स्थायी समिति का गठन किया जाए गोहद क्षेत्र में आईटीआई कॉलेज की स्थापना की जाए, ताकि स्थानीय युवाओं को तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार के अवसर मिल सकें।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अंकित तोमर ने कहा कि भिण्ड के युवाओं को अब अनदेखा नहीं किया जा सकता। जब हमारे जिले की भूमि पर उद्योग फल-फूल रहे हैं, तो रोजगार भी हमारे युवाओं का अधिकार है। यदि प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो एनएसयूआई आंदोलन को और व्यापक रूप देगी। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज प्रशासन तक पहुंचाई और युवाओं के हित में शीघ्र निर्णय की मांग की। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अंकुर जाटव, ब्लॉक अध्यक्ष गोहद हेमंत राठौर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मेहगांव बिट्टू भदौरिया, एलके पंडित के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ता, छात्र एवं संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।