आलीराजपुर, 07 नवम्बर। कलेक्टर माथुर ने परिवार रामकृष्ण विवेकानंद सेवा कुटीर संस्था द्वारा चलित चिकित्सा वैन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस दौरान संस्था प्रभारी अजय देवड़ा ने अवगत कराया कि पूर्व से ही जिले में 4 मोबाईल चिकित्सा वैन चलाई जा रही हैं। यह नवीन वेन जोबट विकास खण्ड के दूरदराज के गांवों में अपनी सेवा देगी। संस्था का उद्देश्य जिले के दूरदराज क्षेत्रों में ग्रामीणों को निशुल्क चिकित्सा सेवा देना है। इन वने के माध्यम से प्राथमिक उपचार के साथ साथ नि:शुल्क दवा वितरण भी किया जाता है जिससे ग्रामीणों को घर पहुंच सेवा उपलब्ध हो रही है।
कलेक्टर माथुर ने उन्हें इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के लोक कल्याण कार्य के लिए सभी को आगे आना चाहिए परिवार संस्था द्वारा जो कार्य की जा रहा है वो वास्तव में मानव सेवा है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र सुनहरे समेत संस्था के प्रभारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।







