रीवा, 07 नवम्बर। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला रीवा में भव्य मैराथन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, जवानों तथा नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मैराथन का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक रीवा शैलेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर एवं देहात) सहित पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस बल के खिलाड़ी, जवान, पुलिस प्रशिक्षण शाला के अधिकारी-कर्मचारी, एवं विशेष शसस्त्र बल 9वीं बटालियन के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में युवा कल्याण विभाग रीवा के सहयोग से फिजिकल अकादमी के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी सहभागिता निभाई। सभी प्रतिभागियों ने जोश और देशभक्ति के भाव से वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनाई तथा मैराथन को सफल बनाया। मैराथन के समापन पर राष्ट्रगीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया। साथ ही विशेष शसस्त्र बल 9वीं बटालियन की बैंड टुकड़ी द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिससे संपूर्ण वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो उठा।







