– एसआईआर 2.0 प्रणाली के अंतर्गत समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
भिण्ड, 05 नवम्बर। निर्वाचन कार्यों की प्रगति की समीक्षा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करने हेतु एसडीएम गोहद रजन बी. नाडिय़ा बुधवार को अनुभाग गोहद अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत सचिवों, ग्राम रोजगार सहायकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पटवारियों की बैठक तहसील सभागार गोहद में आयोजित की। बैठक का उद्देश्य निर्वाचन कार्यों में प्रगति लाना, एसआईआर 2.0 प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना एवं निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता व तत्परता बनाए रखना था।
बैठक के दौरान एसडीएम रजन बी. नाडिय़ा ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों को गंभीरता, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ संपादित किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूल आधार है, अत: किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी सचिवों, जीआरएस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पटवारियों से अपेक्षा की कि वे निर्धारित समय सीमा में निर्वाचन संबंधी समस्त सूचनाओं को एसआईआर 2.0 पोर्टल पर अद्यतन करें तथा मैदानी स्तर पर वास्तविक प्रगति सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान एसडीएम ने निर्देश जारी किए कि निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता, सटीकता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। एसआईआर 2.0 पोर्टल पर समस्त प्रविष्टियां समय सीमा में पूर्ण की जाएं। ग्राम स्तर पर मतदाता सूची, मतदान केन्द्रों एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा की जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सचिव स्थानीय स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाएं। पटवारीगण राजस्व सीमाओं एवं मतदान केन्द्रों से संबंधित सभी अद्यतन जानकारी समय पर उपलब्ध कराएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही, देरी या गलत जानकारी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। निर्वाचन से संबंधित सभी सूचनाएं तहसील कार्यालय को समय पर भेजी जाएं।
कार्य में शिथिलता पर चेतावनी
एसडीएम गोहद ने कहा कि निर्वाचन कार्य से संबंधित किसी भी प्रकार की शिथिलता, सूचना छिपाने या कार्य में ढिलाई पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपने कार्य को राष्ट्रीय दायित्व समझकर पूरी निष्ठा से निर्वहन करें। बैठक के अंत में एसडीएम ने बताया कि निर्वाचन कार्यों की प्रगति का नियमित निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में फील्ड विजिट के माध्यम से वास्तविक स्थिति का आकलन किया जाएगा ताकि प्रत्येक चरण का कार्य निर्धारित समय में पूर्ण हो सके।
कर्मचारियों ने दिया सहयोग का आश्वासन
बैठक में उपस्थित सभी सचिवों, जीआरएस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं पटवारियों ने यह आश्वासन दिया कि वे निर्वाचन कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूर्ण निष्ठा और समर्पण से संपादित करेंगे तथा निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करेंगे।







