– एसडीएम ने किया रौन एवं मिहोना के लोकसेवा केन्द्रों का औचक निरीक्षण
भिण्ड, 05 नवम्बर। एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने बुधवार को रौन एवं मिहोना में लोकसेवा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जहां आवेदकों को प्रदाय की जाने वाली विभिन्न सेवाओं संबंधी पंजीयों के संधारण की जांच की गई। उन्होंने बताया कि लोकसेवा अधिनियम 2010 के माध्यम से मप्र शासन द्वारा संचालित लोकसेवा केन्द्र वर्तमान में 200 से अधिक सेवा आवेदन प्राप्त कर 30 दिवस के भीतर अनिवार्य सहायता उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं।
एसडीएम विजय यादव ने लोकसेवा केन्द्र रौन एवं मिहोना में उपस्थित आवेदकों से चर्चा की एसडीएम ने आधार कार्ड बनवाने आए आवेदकों को बताया कि शासन द्वारा आधार कार्ड अपडेशन एवं पंजीयन किया जा रहा है। जिसमें बायोमेट्रिक अपडेशन का 125 रुपए एवं डेमोग्राफिक अपडेट के 75 रुपए निर्धारित हैं तथा बायोमैट्रिक अपडेट 5 वर्ष से 17 वर्ष की आयु के लोगों के लिए नि:शुल्क रहेगा।
मिहोना केन्द्र पर आवेदक ने की 100 रुपए मांगे जाने की शिकायत
लोकसेवा केन्द्र मिहोना पर एसडीएम के निरीक्षण में दो महिला आवेदकों द्वारा शिकायत की गई कि आधार कार्ड पंजीयन में उनसे 100 रुपए मांगे गए थे। एसडीएम ने मौके पर ही लोकसेवा प्रबंधन अधिकारी भानु प्रजापति को निर्देशित करते हुए नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।
बंथरी में प्राथमिक स्कूल के बच्चों की उपस्थिति व शिक्षण का स्तर मिला कमजोर
एसडीएम विजय यादव ने एकीकृत शाला बंथरी का निरीक्षण किया, जहां बच्चों की उपस्थिति अत्यंत कम पाई गई। साथ ही जब कक्षा चौथी और पांचवी के बच्चों से हिन्दी की किताब पढ़ाई गई तो बच्चे ठीक तरीके से हिन्दी की पुस्तक भी नहीं पढ़ पाए, जिस पर एसडीएम ने प्रधान अध्यापिका सहित अन्य शिक्षकों पर नाराजगी व्यक्त की एवं प्रधान अध्यापिका मनोरमा तोमर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश बीईओ अरुण मिश्रा को दिए।
आठवीं में बच्चों को कराया अध्यापन एवं मध्यान भोजन की गुणवत्ता देखी
एसडीम ने विद्यालय निरक्षण में कक्षा आठवीं के बच्चों को अंग्रेजी विषय में महारानी लक्ष्मीबाई एवं हिडन ओरछा पर बच्चों को अपने इतिहास से अवगत कराया। साथ ही मध्यान भोजन को भी देखा बच्चों को मीनू अनुसार भोजन दिया जा रहा था एवं भोजन की गुणवत्ता बेहतर पाई गई। परंतु एसडीएम ने यहां भोजन में प्रयोग ले जाने वाले तेल मसाले एगमार्क एवं पैकिंग के इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। साथ ही भोजन बनाने से पहले समूह कर्मचारियों को पूर्ण साफ सफाई से एवं हाइजीन रखने के निर्देश दिए।







