रतनगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में मुरली मनोहर सेवा मण्डल ने लगाया विशाल भण्डारा

भिण्ड, 24 अक्टूबर। दबोह से कुछ ही दूरी पर दतिया जिले में स्थित रतनगढ़ माता मन्दिर पर भाईदूज के अवसर पर विशाल लक्खी मेले का आयोजन हुआ। जिसमें लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे। 21 अक्टूबर की सुबह से ही भक्तों का रेला लगना शुरू हो गया था, जो 23 अक्टूबर तक लगातार जारी रहा। इसी क्रम में दबोह नगर के प्रमुख तिराहा कोंच रोड पर श्रद्धालुओं की सेवा हेतु मुरली मनोहर सेवा मण्डल द्वारा 11वां विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। यह भण्डारा 22 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होकर 23 अक्टूबर की रात 12 बजे तक चलता रहा। भण्डारे में श्रद्धालुओं के लिए चाय, पानी, नमकीन, बिस्किट, नाश्ता व दवाओं की नि:शुल्क व्यवस्था की गई थी। मेले के चलते दबोह नगर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद मण्डल के सदस्यों ने अनुशासन और सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
भण्डारे में लगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
इस वर्ष मुरली मनोहर सेवा मण्डल द्वारा भण्डारे में विशेष रूप से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गय। जिसमें ज्योति मेडिकल दबोह के संचालक प्रतीक गुप्ता की ओर से जरूरतमंद लोगों को मुफ्त दवाएं दी गईं तथा बीपी, शुगर व अन्य सामान्य जांचें भी की गईं।
नगर परिषद व पुलिस प्रशासन ने निभाई भूमिका
मुख्य नगर पालिका अधिकारी अतुल रावत के निर्देशन में नगर परिषद दबोह द्वारा सफाई व्यवस्था, पानी टैंकर और अन्य मूलभूत सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध कराई गईं। वहीं सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी राजेश शर्मा एवं उपनिरीक्षक भानुप्रताप के नेतृत्व में पुलिस बल लगातार सक्रिय रहा। प्रशासनिक चौकसी के चलते कार्यक्रम शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहा मण्डल
सेवा मण्डल द्वारा केवल रतनगढ़ धाम भण्डारे तक ही नहीं, बल्कि वर्षभर अनेक सामाजिक गतिविधियों जैसे- नवरात्रि में मां रणकौशला देवी मन्दिर पर भण्डारा, गरीबों की सहायता, मतदाता जागरुकता, समय समय पर पौधारोपण, स्वच्छता अभियान आदि भी संचालित किए जाते हैं। इस विशाल आयोजन में हिमांशु गुप्ता, रोहित गुप्ता, मोहित गोस्वामी, अवधकिशोर गुप्ता, परमाल गुर्जर, टिंकू कुरेले, संजय गुप्ता, रवि गुप्ता, शशि बुधौलिया, गोलू गुप्ता, हिमांशु पटेल सहित मण्डल के पदाधिकारी एवं नगरवासी उपस्थित रहे।