सिटी कोतवाली पुलिस ने वृद्ध के गले से छीनी गई चेन के लुटेरों के साथ युवती को किया गिरफ्तार

रीवा, 18 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक रीवा शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं एएसपी आरती सिंह व सीएसपी (कोतवाली) राजीव पाठक के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी कोतवाली श्रृंगेश सिंह राजपूत एवं कोतवाली टीम के द्वारा वृद्ध के गले से छीनी गई चेन के लुटेरों के साथ युवती को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी कुसुम नामदेव उम्र 70 वर्ष निवासी पाण्डेन टोला ने 15 सितंबर को थाने में शिकायत की कि वह अपना इलाज कराने संजय गांधी अस्पताल गई थी इलाज कराने के बाद पैदल पाण्डेन टोला घर तरफ आ रही थी, दोपहर 2.30 बजे एक व्यक्ति मेरे गले में पहनी हुई सोने की चैन को गले से खींचकर सामने खड़ी एक मोटर साइकिल जिसमे एक महिला एवं एक पुरुष बैठे थे, में बैठकर भाग गया। सूचना पर से मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की सूचना से वारिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा थाना सिटी कोतवाली रीवा मे एक टीम तैयार की गई जो घटनास्थल के आस पास के सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर तकनीकी माध्यम से संदेही विवेक उर्फ गोलू बेलदार पिता संतोष बेलदार निवासी पाण्डेन टोला एंव अभिषेक महात्मा उर्फ जीजा पिता बलराम महात्मा दस्तयाब हुए जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ की गई जो अपने महिला मित्र अर्पिता रावत के साथ मिल कर झपटमारी/ लूट की घटना काले रंग की बुलट मोटर सायकल से घटित करना कबूल कर वृद्ध महिला के गले से सोने की चैन को झपटमारी लूट करना कबूल किए। जो आरोपीगण विवेक उर्फ गोलू बेलदार तथा अभिशेक महात्मा उर्फ जीजा तथा आरोपिया अर्पिता रावत के कब्जे से लूटी गई चैन के तीन टुकडे एवं घटना मे प्रयुक्त बुलट इनफील्ड मोटर सायकल को बरामद किया गया एवं विधि अनुरुप आरोपीगण एवं महिला आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण
पुलिस ने आरोपी अभिषेक महात्मा उर्फ जीजा पुत्र स्व. बलराम महात्मा (स्वीपर) उम्र 30 वर्ष निवासी अनुराधा कालोनी धोबीघाट बगिया थाना कैंटमेन्ट गोरा बाजार थाना गोराबाजार जिला जबलपुर हाल गुढ़ चौराहा नया तालाब शंकर बक्सी का घर थाना सिटी कोतवाली रीवा, विवेक बेलदार उर्फ गोलू पुत्र संतोष बेलदार उम्र 23 वर्ष निवासी पाण्डेन टोला वार्ड क्र.21 बेलदारन मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली रीवा, अर्पिता रावत पुत्र शंकर लाल रावत उम्र 20 वर्ष निवासी लउआ लक्ष्मणपुर थाना सगरा जिला रीवा को गिरफ्तार किया है।
जब्त मशरूका
स्नैचिंग का मशरुका, सोने की चैन के तीन टुकड़े कीमत एक लाख रुपए, रॉयल इन फील्ड बुलट बाईक कीमती 2 लाख 50 हजार रुपए।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक श्रृंगेश सिंह राजपूत, सउनि गिरजा प्रसाद पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अनिल विश्वकर्मा, के.पी सिंह, आरक्षक विक्रम वर्मा, अमित सिंह, जितेन्द्र तिवारी, सागर गौतम, सुभाष भारती, वीरेन्द्र नामदेव, अश्वनी सिंह, गोल्डी सिंह, उर्वशी पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।