स्नैचिंग करने वाले चार शातिर बदमाशों गिरफ्तार

रीवा, 18 सितम्बर। रीवा जिले की बिछिया थाना पुलिस ने स्नैचिंग का मशरूका, सोने के जेवरात, नगदी सहित घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर को बरामद कर घटना का खुलाशा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार गत 30 अगस्त को फरियादिया शांति साकेत पति विनोद कुमार साकेत उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम गहिरा थाना गोविन्दगढ़ जिला रीवा की अपने पति विनोद कुमार साकेत के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि मैं अपने पति के साथ उनकी आटो में बैठकर रीवा से अपने गांव जा रही थी, जैसे ही गंगापुर बोरी फैक्ट्री के पहले हम लोग पहुंचे समय करीबन शाम 5.55 बजे का रहा होगा तभी तीन अज्ञात लोग काले कलर की पल्सर मोटर साइकिल जिसमें आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं था, से मुंह बांधकर आए, मोटर सायकल चलाने वाला मोटर साइकिल को आटो के नजदीक लाया इसी बीच पीछे बैठा व्यक्ति झपट्टा मारकर मेरे गोदी में रखा पर्स निकालकर चले गये जिस पर हम लोग आटो से कुछ दूर तक पीछा करने का भी प्रयास किया गया। किन्तु कोई पता नहीं चला, मेरे पर्स में वीवो कंपनी का मोबाइल फोन, एक सेट सोने का कान का सुई धागा, एक नग महाराष्ट्रीयन सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ चांदी की पायल एवं चार हजार रुपए के अलावा यूनियन बैंक का एटी एम कार्ड, पासबुक, मेरा आधार कार्ड, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं अन्य कागजात आदि डले थे। फरियादी की उक्त रिपोर्ट अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 304 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी बिछिया उप निरीक्षक मनीषा उपाध्याय द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए घटनास्थल पर मौजूद भौतिक साक्ष्यों को संकलित किया गया व घटना की उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक रीवा शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी आरती सिंह के मार्गदर्शन एवं सीएसपी राजीव पाठक के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनीषा उपाध्याय थाना प्रभारी बिछिया, गठित बिछिया पुलिस टीम एवं सायबर सेल पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही करते हुए संदेहीयान मोहम्मद अली पिता स्व. मलाहत अली उम्र 20 वर्ष निवासी मरघटी कुठुलिया थाना बिछिया रीवा, इरशाद खान पिता स्व. मोहम्मद जलालुद्दीन खान उम्र 21 वर्ष निवासी ताहा कालोनी कुठुलिया थाना बिछिया जिला रीवा, समीर खान पिता जकात खान उम्र 20 वर्ष निवासी बोलछड़ी मस्जिद के पास तकिया बिछिया थाना बिछिया जिला रीवा को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो घटना कारित करना स्वीकार करते हुए स्नैचिंग में मिले मशरूका को आरोपी अमन मुस्कान उर्फ अमन बारी पिता मोहनलाल बारी उम्र 23 वर्ष निवासी पाण्डेन टोला थाना सिटी कोतवाली रीवा द्वारा बिक्रय कराने में सहयोग करना बताये। मामले में आरोपी अमन मुस्कान उर्फ अमन बारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर घटना के संबंध में बरीकी से पूंछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया आरोपियों की निशादेही में स्नैचिंग का मशरूका, सोने के जेवरात, नगदी एवं घटना में प्रयुक्त एक अदद पल्सर मोटर साइकिल बरामद किया जाकर आरोपियों को मामले में बिधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश न्यायालय किया गया है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस द्वारा मोहम्मद अली पुत्र स्व. मलाहत अली उम्र 20 वर्ष निवासी मरघटी कुठुलिया थाना बिछिया रीवा, इरशाद खान पिता स्व. मो. जलालुद्दीन खान उम्र 21 वर्ष निवासी ताहा कालोनी कुठुलिया थाना बिछिया जिला रीवा, समीर खान पिता जकात खान उम्र 20 वर्ष निवासी बोलछड़ी मस्जिद के पास तकिया बिछिया थाना बिछिया जिला रीवा, अमन मुस्कान उर्फ अमन बारी पिता मोहनलाल बारी उम्र 23 वर्ष निवासी पाण्डेन टोला थाना सिटी कोतवाली रीवा को गिरफ्तार किया गया है।
जब्त मशरूका
पुलिस द्वारा एक अदद सोने का कान सुई धागा, एक अदद महाराष्ट्रियन मंगल सूत्र, नगदी 1020 रुपए कुल कीमती 50 हजार रुपए तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल बरामद की गई है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक मनीषा उपाध्यय थाना प्रभारी बिछिया, सउनि राजेन्द्र द्विवेदी, प्रधान आरक्षक मनीष सिंह, विष्णु प्रजापति, कमलेश्वर त्रिपाठी, आरक्षक ओमप्रकाश नामदेव एवं सायबर सेल निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा, घनश्याम मिश्रा, प्रधान आरक्षक केपी सिंह की सराहनीय भूमिका रही।