युवा संगम रोजगार मेला 23 जुलाई को

भिण्ड, 21 जुलाई। मप्र शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय, आईटीआई तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड द्वारा युवा संगम (रोजगार, अप्रेंटिस तथा स्वरोजगार मेला) का आयोजन 23 जुलाई को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शा. आईटीआई भिण्ड में किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि रोजगार मेला में एलआईसी भिण्ड, शिव शक्ति बायोटेक गुजरात, पुखराज हेल्थ केयर ग्वालियर, नौकरी फाई डाट कॉम भिण्ड, एक्सिस बैंक गुडगांव, एसआईएस सिक्यूरिटी, सावरिया वायो फर्टिलाइजर्स भिवाडी, गोतम सोलर प्रालि भिवानी, मिम वरन प्रालि हरियाणा, क्विक आईटी सांल्यूशन इन कंसल्टेसी ग्वालियर, कोसमोस प्रालि औरगाबाद सहित अन्य संभावित कंपनियां भाग ले रही हैं। बेरोजगार युवक/ युवतियां मेले में शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वीं एवं स्नातक पुरूष एवं महिला आयु 18 से 40 वर्ष तक अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। आवेदक साक्षात्कार के समय 10वीं/ 12वीं एवं स्नातक की मूल अंकसूची एवं अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र सहित एवं पासपोर्ट साइज के तीन फोटोग्राफ लेकर आएं। मेले में भाग लेने हेतु कोई पंजीयन शुल्क नहीं है।