ग्वालियर, 21 जुलाई। आजीवन कारावास की सजा से दण्डित बंदी बृजेन्द्र पुत्र गंगाराम अर्गल उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम महाराजपुरा, पोस्ट सेंथरी, तहसील मेहगांव, जिला भिण्ड, हाल निवासी हनुमान मन्दिर जोशीपुरा, थाना बुदनी, जिला सीहोर की जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर में उपचार के दौरान हुई मृत्यु की जांच विवेचना अधिकारी जेएमएफसी ग्वालियर नूरून निशा अंसारी द्वारा की जा रही है।
उक्त मृत्यु घटना के संबंध में यदि किसी व्यक्ति या संस्था को कोई अभ्यावेदन, शपथ पत्र, साक्ष्य प्रस्तुत करना है तो आगामी पेशी 14 अगस्त तक नवीन जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर ग्वालियर के कक्ष क्र.317 में मेरे समक्ष सुबह 11 बजे उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। अवधि व्यतीत होने के बाद इस संबंध में कोई भी आपत्ति मान्य एवं स्वीकार्य योग्य नहीं होगी।