रामपुरा से कार एवं तेजपुरा से बाईक चोरी, मामले दर्ज

भिण्ड, 29 जून। जिले के अमायन एवं गोरमी थाना क्षेत्र से अज्ञात चोर कार एवं मोटर साइकिल चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामले दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अमायन थाना पुलिस को फरियादी विपिन पुत्र राजेश जोशी उम्र 31 साल निवासी गोल पाडा किला गेट ग्वालियर ने बताया कि गत 26 जून को वह ग्राम रामपुरा में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया था, जहां रात्रि में उसने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार क्र. एम.पी.06 सी.ए.9848 को सडक के किनारे खडी कर दी। सुबह जब देखा तो उसकी कार नहीं मिली, जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया है। उधर गोरमी थाना पुलिस को फरियादी रवि खटीक पुत्र रामदत्त उम्र 27 साल निवासी ग्राम कुथियाना, थाना अम्बाह, जिला मुरैना ने बताया कि गत 18 जून को वह ग्राम तेजपुरा में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया था। जहां उसने अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.09 डी.एच.6405 को सांई गेट के सामने रोड के बगल में खडी कर दी थी। जिसे रात्रि में कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। पुलिस ने मामले की विवेचना के पश्चात अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।