30 हजार की अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 08 जून। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत गढी गिजुर्रा गांव की पुलिया के पास एक व्यक्ति को 30 हजार रुपए की अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को देर शाम पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र में गढी गिजुर्रा गांव की पुलिया के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब लेकर जाने वाला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रामू पुत्र गजेन्द्र तोमर उम्र 26 साल निवासी ग्राम हंसपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 300 क्वार्टर देशी शराब कीमत 30 हजार रुपए के जब्त किए गए। पूछातछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जयसिंह नरवरिया निवासी ग्राम पीपरी बताया है।