– आवास योजना से लाभान्वित कराने हितग्राहियों को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे नप उपाध्यक्ष, सौंपा ज्ञापन
ग्वालियर, 30 मई। भितरवार नगर में निवासरत कई लोगों के पास पक्के मकान नहीं हैं। प्रधानमत्री की महत्वाकांक्षी प्रधानमत्री आवास योजना संचालित होने के बाद भी कई लोग कच्चे मकान में रह रहे हैं। शासन की मंशानुरूप हर जरूरतमंद के लिए पीएम आवास योजना के तहत पक्के मकान बनवाएं जाएं। यह बात नगर परिषद उपाध्यक्ष मन्नू यादव ने एसडीएम से कही।
प्रधानमत्री योजना के लाभ से वंचित नगर के विभिन्न वार्डों में रहने वाले हितग्राहियों को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद उपाध्यक्ष मन्नू यादव एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम संजीव कुमार जैन को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 अंतर्गत जो सर्वे किया जा रहा है। उसमें शासन की मंशानुरूप हर घर पर छत के उद्देश्य से कार्य नहीं किया जा रहा। नगर के अधिकांश वार्डों के कई हिस्से आबादी गांवठान भूमि में दर्ज है। जिससे इन वार्डों के आवासहीन परिवार जिनके ऊपर छत नही है। उनको सर्वे में टेक्स की रसीद, रजिस्ट्री, पट्टा उपलब्ध न होने से आवास योजना में अपात्र की श्रेणी में रखा जा रहा है। जो शासन की मंशा हर घर को आवास के उलट है। वहीं उन्होंने ज्ञापन में कहा कि आबादी क्षेत्र की भूमि के हितग्राहियों जिन पर कोई दस्तावेज नही है। परंतु गरीबी में बिना छत के जीवन यापन कर रहे हैं। उनको आवास हेतु जिस जगह काबिज हैं। उस जगह का धारणाधिकार अधिकार का पट्टा दिलाया जाए। जिससे वंचित हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ मिल सके। वहीं ज्ञापन में बताया कि पिता एवं ससुर के नाम सम्पत्ति होने पर पुत्र व पुत्रवधू को पात्रता की श्रेणी से बाहर रखा जा रहा है। जिस वजह से हितग्राहियों को इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। इसलिए पैत्रिक संपत्ति में उनके वारिसों को लाभ पिता के दस्तावेजों के आधार पर दी जाए। जिससे कोई हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न रहे। ऐसी मांग पर एसडीएम ने नगर परिषद उपाध्यक्ष को उपयुक्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पार्षद सुमत प्रकाश जैन, पार्षद पति कैलाश खटीक सहित विभिन्न वार्डों के कई हितग्राही उपस्थित थे।