* शहर के चिन्हित स्थलों से पोल शिफ्टिंग का काम एक माह में पूर्ण करें : मंत्री तोमर
* शहर की यातायात व्यवस्था बनाने के लिए हुए महत्वपूर्ण निर्णय
* सांसद की अध्यक्षता एवं मंत्री की मौजूदगी में हुई जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक
ग्वालियर, 30 मई। जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को सांसद भारत सिंह कुशवाह की अध्यक्षता एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विशेष मौजूदगी में आयोजित हुई। बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सांसद कुशवाह ने बैठक में कार्यपालन यंत्री सेतु संभाग लोक निर्माण को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन एलीवेटेड रोड पर उतरने-चढऩे के लिए बनाए जा रहे सभी लूप को यातायात पुलिस एवं यातायात विशेषज्ञों से सलाह लेकर अंतिम रूप दें, जिससे दीर्घकाल तक इन लूप से यातायात सुचारू रूप से जारी रह सके।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने एलीवेटेड रोड के प्रथम चरण का शेष काम तेजी से पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने शहर के यातायात को बेहतर बनाने के लिए चिन्हित 23 पोल शिफ्टिंग का काम एक माह के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश भी विद्युत वितरण कंपनी एवं नगर निगम के अधिकारियों को दिए। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम व टीएन सिंह, एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी, भाजपा जिलाध्यक्ष ग्रामीण प्रेमसिंह राजपूत एवं सडक सुरक्षा समिति के अन्य सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे। सडक सुरक्षा समिति की पिछली बैठक में लिए गए निर्णय के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा भी बैठक में की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय राजमार्ग सिकरौदा पर फ्लाई ओवर निर्माण के लिये टेंडर हो चुका है। 50 करोड रुपए की लागत से यहां फ्लाई ओवर बनेंगे। इससे इस क्षेत्र में होने वाली दुर्घटना पर स्थाई रूप से अंकुश लगेगा। बैठक में बताया गया कि सडक सुरक्षा समिति की बैठक में हुए निर्णय के पालन में जिले में सिकरौदा तिराहा, जौरासी घाटी, कल्याणी चौराहा, बिलौआ तिराहा, आनंदपुर ट्रस्ट आई हॉस्पिटल के सामने तथा अन्य स्थानों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक कार्य करा दिए हैं।
बारादरी चौराहा मुरार पर बनेंगे फ्लाई ओवर
शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए मैनिट भोपाल के तकनीकी विशेषज्ञों के सुझाव के आधार पर तैयार किए गए बारादरी चौराहा मुरार व इंदरगंज चौराहे का प्रजेंटेशन भी बैठक में हुआ। बैठक में तय हुआ कि बारादरी चौराहे पर जाम की समस्या के स्थाई समाधान के लिए जहां पर दो फ्लाईओवर बनाए जाना जरूरी है। सांसद कुशवाह ने सभी तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखकर इन फ्लाईओवर की डीपीआर जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीपीआर तैयार होते ही इसकी मंजूरी दिलाई जाएगी।
राष्ट्रीय राजमार्गों के बाइपास पर दुर्घटना रोकने सर्विस रोड व अंडरपास बनेंगे
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने शहर के नजदीक से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्गों के सभी बाइपास पर दुर्घटना रोकने के लिए सर्विस रोड व अंडरपास बनाने के निर्देश भी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इसकी डीपीआर तैयार करें। सर्विस रोड व अंडरपास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। यह अंडरपास जौरासी से आंतरी जाने वाला तिराहा, बेहटा, चकरामपुरा, गणेशपुरा, शीतला तिराहा व रमौआ सहित अन्य स्थानों पर प्रस्तावित हैं।
शहर के प्रवेश द्वारों सहित शहर में चिन्हित अन्य स्थानों पर लगेंगे सीसीटीव्ही कैमरे
सांसद भारत सिंह कुशवाह एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहर के चारों प्रवपेश द्वारों (मुरैना, भिण्ड, शिवपुरी व झांसी रोड) एवं शहर के चिन्हित स्थलों पर जल्द से जल्द सीसीटीव्ही कैमरे लगाने पर विशेष जोर दिया। बैठक में बताया गया कि सीसीटीव्ही कैमरे के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। जल्द ही सभी चिन्हित स्थलों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का काम शुरू होगा। ऊर्जा मंत्री तोमर ने शहर के प्रवेश द्वारों के आसपास रखी निर्माण सामग्री को जल्द से जल्द हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
वीडियो कोच बसें शहर के भीतर खडी न हों
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि ग्वालियर से देश के अन्य नगरों के लिए चलने वाली वीडियो कोच बसें बस स्टेण्ड से भी चलें। कम्पू क्षेत्र में इन बसों के खडे होने से शहर वासियों को परेशानी होती है। इसलिए सख्ती से इन बसों का संचालन बस स्टेण्ड से कराया जाए। उन्होंने पाटनकर चौराहे पर खडे होनेवाले लोडिंग वाहनों से यातायात में आ रही बाधा को दूर करने पर भी बल दिया।
स्कूली बसों की फिटनेस बारीकी से करें जांच और स्कूलों की भी जवाबदेही निर्धारित करें
सडक सुरक्षा समिति की बैठक में सांसद कुशवाह ने विशेष जोर देकर कहा कि बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो। इसके लिए स्कूली वाहनों की बारीकी से जांच करें और स्कूली बसों की फिटनेस सही रखने के लिये संबंधित स्कूलों की भी जवाबदेही निर्धारित करें। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैठक में जानकारी दी कि जिले में स्कूली व यात्री बसों की फिटनेस जांचने के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। बैठक में मौजूद आरटीओ ने जानकारी दी कि संयुक्त टीम द्वारा 538 बसों की जांच की गई है। इनमें से 150 बसों की फिटनेस सही नहीं पाई गई है। इन पर जुर्माने की कार्रवाई कर फिटनेस ठीक कराने के निर्देश बस मालिकों को दिए गए हैं।
रामदास घाटी-घोसीपुरा मार्ग पर जल्द से जल्द डिवाइडर बनाएं
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रामदास घाटी-घोसीपुरा सडक मार्ग पर जल्द से जल्द डिवाइडर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सडक निर्माण में डिवाइडर का प्रावधान शामिल है। उन्होंने कहा कि इसके बाबजूद यदि डिवाइडर के लिए धन की जरूरत हो तो वह विधायक निधि से उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं। तोमर ने चार शहर का नाका चौराहे पर आए दिन लगने वाले जाम की स्थिति के निदान के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की सलाह लेकर डीपीआर तैयार करने के निर्देश भी बैठक में दिए। उन्होंने शहर के अंदरूनी सडक मार्गों पर रोशनी की व्यवस्था के लिए सोलर लाइट का विकल्प अपनाने के लिए भी कहा।
यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल का प्रस्ताव तैयार करें
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त मानव संसाधन जरूरी हैं। उन्होंने एसएसपी से कहा कि शहर के तिराहों-चौराहों के अनुसार आंकलन कर यातायात पुलिस बल प्राप्त करने के लिऐ प्रस्ताव तैयार करें। शासन स्तर से साझा प्रयास कर मानव संसाधन के प्रस्ताव को स्वीकृति दिलाई जाएगी।
हॉकर्स जोन व्यवस्थित करें
सांसद भारत सिंह कुशवाह एवं ऊर्ज मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहर के हॉकर्स जोन को व्यवस्थित करने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि इन हॉकर्स जोन में संबंधित क्षेत्र के फुटपाथी व हाथ ठेला व्यवसाइयों को शिफ्ट कराएं, जिससे महाराज बाडा, सदर बाजार मुरार व बारादरी इत्यादि क्षेत्रों में यातायात की समस्या का समाधान हो। साथ ही फुटपाथी कारोबारी भी अपना व्यवसाय ठीक ढंग से कर सकें। सांसद कुशवाह व मंत्री तोमर ने कहा कि चेतकपुरी सडक मार्ग का काम भी तेजी से पूर्ण कराएं।
युद्ध स्तर पर काम कर बरसात से पहले कराएं शहर के नालों की सफाई
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि युद्ध स्तर पर काम कर बरसात से पहले शहर के सभी नालों की साफ-सफाई कराएं, जिससे बरसात के दौरान जल भराव की स्थिति का सामना न करना पडे। उन्होंने कहा इस काम में डिलाई न हो। ऊर्ज मंत्री तोमर एवं सांसद कुशवाह ने इसी तर्ज पर बरसात से पहले शहर की सडकों की मरम्मत कराने पर भी बल दिया।
राहवीर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर दिया जोर
कुशवाह एवं तोमर ने प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गई राहवीर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को गोल्डन अवर में अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप 25 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। सरकार द्वारा दुर्घटना में घायल लोगों का जीवन बचाने के उद्देश्य से यह पवित्र योजना शुरू की गई है। इस योजना के होर्डिंग लगवाने के लिए नगर निगम आयुक्त से कहा गया। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने के लिए भेजे गए हिट एण्ड रन के 13 प्रकरण मंजूर हो चुके हैं, इनसे संबंधित लोगों को जल्द ही सहायता राशि वितरित की जाएगी।