ग्वालियर, 30 मई। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवं संरचना समिति के संयुक्त तत्वावधान में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर 31 मई को सुबह 9:30 बजे से डीडी मॉल फूड कोर्ट थर्ड फ्लोर ग्वालियर में ड्रॉइंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसे तीन वर्गों में विभाजित किया गया है।
संस्था के अध्यक्ष संजय कट्टल ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित ड्रॉइंग प्रतियोगिता में वर्ग ए में 5 से 8 साल के बच्चे अपने मनपसंद विषय पर चित्रांकन बना सकेंगे। वर्ग बी में 9 से 14 तक के बच्चे तंबाकू निषेध विषय पर चित्रांकन कर सकते हैं एवं वर्ग सी में 15 साल से ऊपर के प्रतिभागियों को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणाम विषय पर चित्रांकन बनाना है।
डॉ. शिखा कट्ठल ने बताया कि इस प्रतियोगिता भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता स्थल पर ड्रॉइंग शीट नि:शुल्क दी जाएगी जिसमें अपना नाम और उम्र लिखना अनिवार्य है, तीनों वर्ग में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। निर्णायक मंडल का निर्णय सर्व मान्य होगा। प्रतियोगिता के संबंध में मोबाइल नं.8889219871 पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस आयोजन के संयोजक मनोज अग्रवाल बाबा, डॉ. मनीष रस्तोगी एवं उपसंयोजक धीरज गोयल, विशाल जैन, अशोक जैन विजेताओं की घोषणा एक जून को सुबह समाचार पत्र एवं वाट्सएप के माध्यम से देंगे।