* सांसद ने की मिशन लाइफ की गतिविधियों की समीक्षा
* ऊर्जा मंत्री तोमर की विशेष मौजूदगी में हुई बैठक
ग्वालियर, 30 मई। जिले के ऐसे धार्मिक व पर्यटन स्थल जिनके नजदीक से होकर नदियां बहती हैं। वहां पर मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण व जल संरक्षण तथा सौंदर्यीकरण के कार्य प्रमुखता से कराएं। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा ऐसे स्थलों के विकास के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। यह बात सांसद भारत सिंह कुशवाह ने मिशन लाइफ के तहत ग्वालियर जिले में चल रहीं गतिविधियों की समीक्षा के दौरान कही। यह समीक्षा बैठक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विशेष मौजूदगी में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मिशन लाइफ के तहत जिले में चल रहीं गतिविधियों का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।
सांसद कुशवाह ने ग्वालियर शहर के सभी पार्कों में भी सुनियोजित ढंग से मिशन लाइफ के तहत कार्य कराने पर बल दिया। उन्होंने कहा पार्कों को हरा-भरा करने के साथ-साथ सौंदर्यीकरण के कार्य भी कराए जाएं। उन्होंने विकसित व अविकसित पार्कों की अलग-अलग सूची तैयार कर मिशन लाइफ के कार्य कराने के लिए कहा। उन्होंने इसी तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्र एवं पुलिस थानों के प्रांगण में भी मिशन लाइफ की गतिविधियां प्रभारी ढंग से मूर्तरूप देने के निर्देश दिए।
मिशन लाइफ की समीक्षा बैठक में सांसद कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई मिशन लाइफ पहल पर्यावरण सुरक्षा एवं पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। इसलिए इसे गंभीरता से धरातल पर लाएं। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करने पर भी बल दिया।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैठक में जानकारी दी कि जिले के सभी राजस्व अनुविभागों में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत सिंगल यूज प्लास्टिक बनाने वाले बडे-बडे वेंडर व निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष ग्रामीण प्रेमसिंह राजपूत सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम व टीएन सिंह, एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आरकेएस सेंगर एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।